Home » ऑपेरशन थियेटर में ये अवैध ख़ेल देख उड़े पुलिस के होश, 11 गिरफ़्तार

ऑपेरशन थियेटर में ये अवैध ख़ेल देख उड़े पुलिस के होश, 11 गिरफ़्तार

by admin

आगरा। अक्सर जुआरी जुएं की महफिल को घर, होटल, खुला मैदान या फिर किसी लॉज का इस्तमाल करते है लेकिन जुआरियों ने पुलिस से बचने के लिए अस्पताल के आपरेशन थियेटर को ही जुआ का अड्डा बना दिया। इस पूरे मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में जुए की महफिल सजी हुई थी जिसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने जुए की जमी महफ़िल पर कार्रवाई कर मौके से 11 जुआरियों को 53 हजार रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया।

मामला थाना एत्माद्दौला के रामबाग स्थित बांके बिहारी अस्पताल का हैं। बांके बिहारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में मरीजों की जगह जुएं की महफिल सजी हुई थी। सभी जुआरी जुए के फड़ पर हजारों के दाव खेल रहे थे। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने बांके बिहारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में सज रही जुएं की महफिल पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से 11 जुआरियों को धर दबोचा। जुएं के फड़ से करीब ₹53000 की नकदी के साथ-साथ ताश की गड्डियां बरामद की है। पुलिस अब इन पकड़े गए जुआरियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

पुलिस प्रशासन भी त्यौहार के मद्देनजर जुआरियों पर शिकंजा कसने के लिए अपनी इस कार्रवाई को जारी रखने की बात कह रही है जिससे जुआरियों पर शिकंजा कसा जा सके और त्यौहार पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो।

Related Articles

Leave a Comment