Home » रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ़्तार

रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ़्तार

by admin
Police arrested a woman in the case of black marketing of Remedesivir injection

Agra. कोरोना संक्रमण के दौर में जब आम व्यक्ति इलाज व दवाइयों के लिए दर दर भटक रहा है तो ऐसी स्थिति में भी कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों को अपना निशाना बनाकर उनसे ठगी करने से बाज नही आ रहे है। मंगलवार शाम को पुलिस के कोविड-19 एंटी ब्लैक मार्केटिंग स्क्वायड ने ऐसी ही एक ठग महिला को गिरफ्तार किया जिसने रेमडेसिवर इंजेक्शन के नाम पर 70 हजार की ठगी की थी। पुलिस में इस महिला को रवि हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की।

शास्त्रीपुरम निवासी कविता पत्नी रंजीत सिंह ने कोविड-19 एंटी ब्लैक मार्केटिंग स्क्वायड में शिकायत की थी कि वादिया और उसके ट्रस्ट के कुछ कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे। ट्रस्ट के कर्मचारियों के परिजन उनके इलाज के लिए रेमडेसिवर इंजेक्शन की मांग कर रहे थे। इस पर उन्होंने अपनी जानने वाली दिपाली पांडेय से बात की तो दीपाली ने 5 हजार प्रति इंजेक्शन उपलब्ध कराने की बात कही।

इस पर वादिया कविता ने दीपाली के खाते में ₹70000 ट्रांसफर करा दिए लेकिन उसके बाद दीपाली ने उन्हें रेमडेसिवर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं कराए और ना ही उनसे संपर्क कर रही थी। तब वादिया कविता ने दीपाली की शिकायत पुलिस से की। शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आई और कोविड-19 एंटी ब्लैक मार्केटिंग स्क्वायड ने मुखबिरों की सूचना पर आरोपी महिला को रवि हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति जीवन रक्षक दवाइयों ऑक्सिजन और खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी करता है तो उसकी शिकायत इस व्हाट्सएप नंबर 7839003386 या फिर आगरा पुलिस के टि्वटर अकाउंट @agrapolice पर भी कर सकते है।

Related Articles