आगरा। होली के पावन पर्व के नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब के तस्करों पर शिकंजा कसने और अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। गुरुवार को क्षेत्रीय पुलिस को अवैध शराब के तस्करों पर शिकंजा कसने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बरहन थाना पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया।
बरहन थाना पुलिस ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सिखरा पुलिया के पास एक युवक भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ मौजूद है और किसी को शराब बेचने की फिराक के है। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर दबिश दी और एक युवक को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी के मामले में धर्मवीर पुत्र बलवीर सिंह निवासी नगला खंजर थाना सहपऊ को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 100 क्वाटर अवैध देशी शराब के बरामद किए है। आरोपी अवैध शराब तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।