Home » वाहन चोरी करने वाले 6 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

वाहन चोरी करने वाले 6 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

by admin
Agra police 6 arrested thefting case

आगरा। शाहगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ई रिक्शा, बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में वाहन और अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरोह में शामिल सभी चोरों का पुलिस अपराधिक इतिहास खोजने का प्रयास कर रही है।

प्रेस वार्ता में एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। इसी दौरान पुलिस के हत्थे एक गिरोह चढ़ा है। गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास है 3 बैटरी, 1 चार्जर, 2 मोटरसाइकिल, और एक ई रिक्शा बरामद हुआ है । साथ ही पुलिस इन चोरों के अपराधिक इतिहास खंगाले का प्रयास कर रही है। इस दौरान एएसपी सत्यनारायण, इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह व थाना शाहगंज टीम शामिल रही।

Related Articles