Home » ‘ऑपरेशन प्रहार’ से पुलिस ने ताबड़तोड़ 85 शराब माफियाओं को किया गिरफ़्तार

‘ऑपरेशन प्रहार’ से पुलिस ने ताबड़तोड़ 85 शराब माफियाओं को किया गिरफ़्तार

by admin
Police arrest 85 taboo mafia under 'Operation Prahar'

Hathras. जिले में शराब के अवैध निर्माण व बिक्री पर रोक लगाए जाने के लिए चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार’ के अंतर्गत जिले की पुलिस को पिछले 15 दिनों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इन 15 दिनों में लगभग 85 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है तो वहीं 1700 लीटर अवैध शराब को जब्त कर नष्ट किया है। कच्ची शराब निर्माण की चार भट्टियां बरामद की है और 400 लीटर मिलावटी शराब लहन को नष्ट किया गया है। इन अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने में ग्रामीणों का भी सहयोग मिला है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिले में ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया है। इसके लिए विश्वास पर्ची भी जारी की गई है। पुलिस अधिकारी गांवों और कस्बों में चौपाल लगाकर लोगों को विश्वास पर्चियां बांट रहे हैं। इस पर्ची पर पुलिस अधिकारियों के नंबर लिखे हैं। लोगों से कहा जा रहा है कि उन्हें अगर अपने आसपास कहीं भी अवैध शराब बनाने या बिक्री करने की जानकारी मिले तो वह इसकी सूचना तुरंत पर्ची पर लिखे नंबरों पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम, पता गोपनीय रखा जाएगा।

Police arrest 85 taboo mafia under 'Operation Prahar'

पुलिस को इस अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले में लगभग 18000 विश्वास पर्चियां बांटी है और उनके द्वारा उन्हें अवैध शराब के कारोबार की सूचना भी मिली है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल का कहना है कि अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने और इस अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए “ऑपरेशन प्रहार” शुरू किया गया है। इस ऑपरेशन से ग्रामीणों को भी जोड़ा गया है। लोग पुलिस पर विश्वास करें इसके लिए लोगों के बीच जाकर चौपाल लगाई जा रही है और विश्वास पर्चियों को बांटा गया है जिसका लाभ पुलिस को मिला है।

Related Articles