आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र के पुरानी ईदगाह कॉलोनी निवासी कन्वेयर बेल्ट कारोबारी अनिल जैन के अगवा हुए पुत्र इशांत जैन का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बेटे की कोई खबर न मिलने से परिवार पूरी तरह से टूट गया है। पुलिस की कार्यप्रणाली से भी कन्वेयर बेल्ट कारोबारी का परिवार संतुष्ट नहीं है। बेटे के अगवा होने के दौरान भी पुलिस के हाथ खाली रहे जबकि परिवार ने ही खोजबीन कर कुछ सुराग पुलिस को दिए थे। पुलिस की कार्य प्रणाली से नाराज कारोबारी परिवार ने लापता बेटे इशांत की सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। परिवार ने यह घोषणा मीडिया चैनल के माध्यम से दी। कन्वेयर बेल्ट कारोबारी अनिल जैन के अगवा हुए पुत्र इशांत जैन 5 जुलाई को लापता हुआ था। पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान उंसकी कार भी बरामद हुई थी लेकिन युवा कारोबारी का कोई पता नही लग पाया है। इशांत को लापता हुए 6 महीने बीत गए है। परिवार गम में डूबा हुआ है। अपने बेटे के सुराग के लिए हर कदम उठा रहा है। लेकिन अब इस परिवार की पुलिस से उम्मीद टूट गयी है इसलिए तो परिवार ने बेटे की सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये देने और उसका नाम गुप्त रखने की घोषणा की है।
पुलिस की लचर कार्यवाई से टूटी उम्मीद, 5 लाख ईनाम देने की घोषणा की
by pawan sharma
written by pawan sharma
257
previous post