Mathura. दो नाबालिग बालिकाओं की शादी की सूचना पर पुलिस और चाइल्ड लाइन टीम ने दौड़ लगाई। विवाह स्थल पहुँचकर देखा तो वहाँ पर एक ही बालिका का विवाह हो रहा था। पुलिस ने तुरंत उस विवाह को रुकवा दिया।
बीती शाम चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचना प्राप्त हुई कि बाल किशन पचौरी निवासी ओल्ड फरीदाबाद (हरियाणा) द्वारा अपनी दो पुत्रियों (क्रमशः 13 वर्ष एवं 15 वर्ष) का बाल विवाह थाना मांट क्षेत्र के गांव थना के दो भाइयों से कराया जा रहा है। बालिकाओं का विवाह थाना राय के अंतर्गत आने वाले मैरिज होम में हो रहा है। सूचना पाकर चाइल्ड लाइन सदस्य पुलिस के साथ उक्त मैरिज होम पहुँच गए। चाइल्ड लाइन सदस्य ने पाया कि वहाँ एक ही बालिका की शादी हो रही है। इसके बाद बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार उक्त बालिका के विवाह को रुकवा दिया गया। चाइल्ड लाइन सदस्य प्रमोद एव नमिशा द्वारा देर रात कागजी कार्यवाही पूर्ण की गई।

स्नेहलता चतुर्वेदी, सदस्य बाल कल्याण समिति का कहना है कि बालिका के परिजनों से बालिका की आयु के सम्बंध में दस्तावेज दिखाने हेतु कहा गया। किन्तु उनके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया। बालिका 17 से 18 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही थी। अतः उक्त बालिका का विवाह रुकवा दिया गया है।
नरेन्द्र परिहार कोऑर्डिनेटर चाइल्ड लाइन ने बताया कि उक्त बाल विवाह की सूचना प्राप्त होते ही चाइल्ड लाइन द्वारा उक्त जानकारी बाल कल्याण समिति व SSP मथुरा को दी गयी। उनके आदेशानुसार थाना राया के सहयोग से बाल विवाह को रुकवाया गया। चाइल्ड लाइन द्वारा उक्त मामले के सम्बंधित सभी दस्तावेज बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किये जायेंगे और समिति से अनुरोध किया जाएगा कि वह इस मामले बालिका के पुर्नवासन हेतु बाल कल्याण समिति फरीदाबाद (हरियाणा) को पत्र लिखे।