Home » कृषि बिल के विरोध में NSUI-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन उद्योगपतियों के उत्पादों का किया बहिष्कार

कृषि बिल के विरोध में NSUI-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन उद्योगपतियों के उत्पादों का किया बहिष्कार

by admin
NSUI-Congress workers boycott products of these industrialists in protest against agriculture bill

Agra. किसान आंदोलन के समर्थन और मोदी सरकार के तीन कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को एनएसयूआई और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए भारत माता की प्रतिमा पर भूख हड़ताल की। इस बीच प्रदर्शन के दौरान एक शपथ का भी आयोजन किया जिसमें सभी ने कृषि कानूनों का विरोध करने और देश के प्रमुख व्यापारियों में शुमार अनिल अंबानी, अडानी और बाबा रामदेव के उत्पादों का बहिष्कार करने की शपथ ली।

NSUI-Congress workers boycott products of these industrialists in protest against agriculture bill

मौके पर मौजूद कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार के तीनों कृषि कानून किसान हित में नहीं है इसीलिए इन तीनों बिलों के विरोध में गांव गांव जाएंगे। ग्रामीणों को कृषि बिलों की हकीकत से रूबरू कराने के साथ-साथ ग्रामीणों और आम जनमानस से अनिल अंबानी, अडानी और बाबा रामदेव के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील करेंगे।

उनका कहना था कि इन व्यवसायियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा समर्थन है और यह लोग अपने हित के लिए किसानों की भी कमर तोड़ने में लग गए हैं। फिलहाल किसान आंदोलन को पूरा समर्थन दिया जाएगा जिससे मोदी सरकार किसानों की बातों को सुने और उनकी मांग के अनुसार तीनों काले कृषि कानून को वापस ले।

Related Articles