Home » अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई, मिट्टी से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक डंपर सीज

अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई, मिट्टी से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक डंपर सीज

by admin
Police action on illegal mining, seizes a dumper including three tractor trolleys filled with soil

आगरा जनपद के थाना बाह, बसई और अरेला क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की जिसमें पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक डंपर ट्रक को पकड़ कर सीज पर कार्रवाई की है। इस कार्यवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर खनन के खिलाफ रविवार देर रात पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया। जहां थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार पवार ने पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र के मंसुखरपुरा गांव अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन कर रहे खनन माफियाओं को पकड़ने का प्रयास किया। खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छोड़कर फरार हो गए। मिट्टी से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस कब्जे में लेकर थाने ले आई। पकड़े गए तीन और ट्रैक्टर को सीज कर पुलिस ने कार्रवाई की है। वाहन संख्या के आधार पर खनन माफियाओं का पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है।

वहीं रविवार देर रात को ही अभियान के दौरान बसई अरेला थानाध्यक्ष शेर सिंह ने अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ नगला भरी के ईट भट्टे के पास मिट्टी से भरे खनन माफिया के डंपर ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ लिया, ट्रक चालक भागने में सफल रहा। मिट्टी से भरे डंपर ट्रक को पुलिस ने सीज कर कार्रवाई की है। अवैध मिट्टी खनन को पर पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा

Related Articles