Home » भाजपा के इशारे पर पुलिस ने की मेरे ऊपर कार्यवाई – नंदलाल भारती

भाजपा के इशारे पर पुलिस ने की मेरे ऊपर कार्यवाई – नंदलाल भारती

by pawan sharma

आगरा। आगरा को दलित समाज की राजधानी कहा जाता है। यही वजह है कि बहुजन समाज पार्टी का वर्चस्व आगरा में कायम रहा है। लेकिन भाजपा की आंधी में ये बसपा का किला भी ढह गया। 2019 के चुनाव के नजदीक आते ही दलितों को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गयी है। इसलिए कई दिनों से एससी एसटी उपाध्यक्ष एमएन मुरगन आगरा की मलिन बस्तियों का दौरा कर समस्या जा रहे हैं।

लेकिन गुरुवार को एससी एसटी उपाध्यक्ष एमएन मुरगन को मंटोला की दलित बस्तियों में विरोध झेलना पड़ा। दलितों की समस्या बताने और उन्हें दलित बस्तियों में भ्रमण कराने की मांग पर सुनवाई न होने पर कांग्रेस से संबंध रखने वाले व अखिल भारतीय कोली कोरी समाज के नेता नंदलाल भारती ने अपने साथी के साथ उनका पुरज़ोर विरोध किया। उनके खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो वायरल के बाद इलाक़ाई पुलिस ने समझदारी का परिचय देते हुए तत्काल उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए नन्दलाल भारती समेत एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने पर उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने एससी एसटी उपाध्यक्ष का ज़बरदस्ती रास्ता रोकने की वजह से उनपर कार्रवाही की है।

वहीं इस दौरान कांग्रेस नेता नन्दलाल भारती ने बताया कि भाजपा के इशारे पर मेरे ऊपर पुलिस ने कार्रवाही की है। मैंने सिर्फ दलितों की समस्या जानने के लिये दलितों की बस्तियों में जाने का आग्रह किया था लेकिन उन्हीने कोई सुनवाई नही की। एक तरफ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैलियों में हनुमान को दलित बताकर राजनीति कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ उनके भाजपा नेता पुलिस से बोलकर दलित उत्पीड़न कर कार्रवाही कर रहे है। आगामी चुनाव में दलित समाज इन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा।

Related Articles

Leave a Comment