Home » जहरीली शराब ने ढाया कहर अलीगढ़ में दर्जनभर से ज्यादा मौतें, कई लोगों की हालत गंभीर

जहरीली शराब ने ढाया कहर अलीगढ़ में दर्जनभर से ज्यादा मौतें, कई लोगों की हालत गंभीर

by admin
Poisonous liquor caused havoc in Aligarh, more than a dozen deaths, many people in critical condition

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब ने विकराल हालात पैदा कर दिए हैं। दरअसल जहरीली शराब से कई गांव में 12 लोगों से ज्यादा की मौत होने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया है। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूर्व में भी उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब को लेकर कई मौतें हुई थीं और अभी भी जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा नहीं थम रहा है।

जहरीली शराब का मामला अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांव का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, शराब पीकर दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। मरने वालों में गैस प्लांट का ट्रक चालक और कई ग्रामीण शामिल हैं। वहीं इस घटना के बाद कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन जहरीली शराब को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

कहा जा रहा है कि करसुआ गैस प्लांट के पास शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तमाम फोर्स के साथ एसपी सिटी पहुंचे। एसपी सिटी के अलावा एसडीएम कॉल रंजीत सिंह जिला आबकारी अधिकारी और वन अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों पर जांच पड़ताल करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles