आगरा। ताजनगरी के हिंदी कवि कुमार ललित और उनकी पुत्री व जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, आगरा में कक्षा नौ की छात्रा इशिका बंसल की कविताएं विगत दिनों आकाशवाणी के लखनऊ केंद्र से प्रसारित की गईं। लखनऊ आकाशवाणी के हिंदी एकांश कार्यक्रम में कुमार ललित ने जहां दस मिनट तक अपने गीत और मुक्तकों से समां बांधा, वहीं इंग्लिश सेक्शन में इशिका बंसल ने 15 मिनट तक अपनी अंग्रेजी कविताओं का पाठ करके रेडियो लवर्स को सामाजिक संदेश दिए।
गौरतलब है कि पिछले माह लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में ताजनगरी के चयनित युवाओं में इशिका बंसल को भी सहभागिता करने का अवसर मिला था। उसी युवा महोत्सव के दौरान लखनऊ आकाशवाणी द्वारा आगरा के कवि पिता-पुत्री की इस जोड़ी का काव्य पाठ रिकॉर्ड किया गया और इस रिकॉर्डिंग को अब फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में प्रसारित किया गया। मोबाइल पर रेडियो ऑन एयर प्रसारण सेवा उपलब्ध होने से हिंदी-अंग्रेजी के सैकड़ों काव्य प्रेमियों ने इन कविताओं का आनंद लिया।
बता दें कि इशिका बंसल के अब तक दो अंग्रेजी कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। इन कविता संग्रहों में दर्ज कविताओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी के जाने-माने कवियों, समीक्षकों और संपादकों की सराहना मिल चुकी है।