Home » गुंडा टैक्स पर एसपी सिटी ने चलाया चाबुक, औचक निरीक्षण से हड़कंप

गुंडा टैक्स पर एसपी सिटी ने चलाया चाबुक, औचक निरीक्षण से हड़कंप

by admin

आगरा। ऑटो चालकों से गुंडा टैक्स की सूचना पर एसपी सिटी के बिजलीघर पर औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। आगरा के एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे के मुताबिक उन्हें पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ गुंडे ठेकेदार जबरन गुंडा टैक्स वसूल रहे हैं। इसके एवज में ट्रैफिक सिग्नल क्रॉस करने और कहीं ना गाड़ी पकड़ने का भरोसा भी दिला रहे हैं। इस सूचना को पुख्ता करते हुए गुरुवार को एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे ने बिजलीघर चौराहे पर पहुंचकर छापामार कार्यवाही की है।

इस छापामार कार्यवाही में सामने आया है कि बिजलीघर से खेरिया मोड़, बिजलीघर से कलेक्ट्रेट और बिजलीघर से मधुनगर चलने वाले ऑटो के मुख्य शीशे पर कुछ पर्चियां चिपकी हैं, जिनका रंग अलग-अलग है। बिजलीघर पर ठेकेदारी करने वाले गुंडा तत्व इन ऑटो चालकों की पर्ची के एवज में ₹100 लेते हैं और ऑटो को बे धड़क सड़क पर चलने का विश्वास दिलाते हैं।

गुंडा टैक्स वसूलने वाले ठेकेदारों का है ये खेल

दरअसल बिजलीघर से खेरिया मोड़ चलने वाले ऑटो के मुख्य सीखे पर नीले रंग की पर्ची लगाई गई है। बिजलीघर से कलेक्ट्रेट चलने वाले ऑटो के मुख्य शीशे पर नारंगी रंग की पर्ची है और बिजलीघर से मधु नगर चलने वाले ऑटो के मुख्य शीशे पर पीली पर्ची चिपकी है। ठेकेदार अलग-अलग रूट पर अलग-अलग तरीके की पर्चियां चिपका कर गुंडा टैक्स वसूल रहे हैं।

एसपी सिटी आगरा कहते है कुछ गुंडे ठेकेदारों के नाम सामने आए हैं। जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद धारा 384 चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कर गुंडा टैक्स वसूलने वाले ठेकेदारों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

यह कोई पहला मामला नहीं है। जब गुंडा टैक्स पर एसपी सिटी का चाबुक चला हो। इससे पहले भी एसपी सिटी आगरा में शहर में वाटरवर्क्स चौराहा, रामबाग चौराहा और भगवान टॉकीज चौराहे पर गुंडा टैक्स वसूलने वाले ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवाने का काम किया है।

Related Articles