आगरा। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में एक बार फिर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को शहर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में नेशनल हाईवे अब्बू लाला दरगाह के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और मोदी सरकार पर गरीब व्यक्ति के साथ छलावा करने का आरोप भी लगाया। पुतला दहन करने से पहले कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतले को लेकर पूरे क्षेत्र में जुलूस निकाला और लोगों को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से रूबरू कराया।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष अबरार हुसैन का कहना था कि अपने आप को गरीबों का हितैषी बताने वाली मोदी सरकार गरीबों का ही शोषण करने लगी है। लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है जिससे खाद्य सामग्री महंगी होने लगी है। अबरार हुसैन का कहना था कि पेट्रोल और डीजल के कितने दाम किसी भी सरकार में नहीं बड़े थे लेकिन मोदी सरकार में तो इसका रिकॉर्ड टूट गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मधु शर्मा शर्मा का कहना था कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर मोदी सरकार ने आम व्यक्ति के प्लेट से खाना छीनने का काम किया है। जीएसटी और नोटबंदी के कारण पहले ही कारोबार ठप पड़े हुए हैं और ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से गरीब व्यक्ति की पूरी तरह से कमर टूट गई है।
फिलहाल कांग्रेसियों ने साफ कर दिया है कि अगर मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को वापस नहीं लिया तो यह आंदोलन और प्रदर्शन जारी रहेगा।