Home » पीएम मोदी की जनसभा के पोस्टर हटाए जाने के वायरल वीडियो से भाजपा में हड़कम्प

पीएम मोदी की जनसभा के पोस्टर हटाए जाने के वायरल वीडियो से भाजपा में हड़कम्प

by pawan sharma

आगरा। 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली को लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए होर्डिंग को कुछ देर बाद ही रात में अराजक तत्वों द्वारा फाड़ दिए गए। थाना शाहगंज क्षेत्र के कई मार्गो पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लगे होर्डिंग को फाड़ते हुए और उन्हें हटाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद से भाजपा में भी हड़कम्प मचा हुआ है।

इस वीडियो में कुछ युवक प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए होर्डिंग हटा रहे है। भले ही भाजपा के होर्डिंग को असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़े जा रहे हो और अपना निसाना बनाया जा रहा हो लेकिन भाजपा शहर अध्यक्ष ने इस घटना के लिए भाजपा विरोधियों पर हमला बोला है।

उनका कहना था कि पीएम की जनसभा के होर्डिंग फाड़ने की सूचना उन्हें बीतीरात मिल गयी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और प्रशाशनिक अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता कर असामाजिक तत्वों को पकड़ने की मांग की है। वही उनका कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा से विरोधी खेमे डरे हुए है इसलिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment