Home » अवैध तमंचा कारतूस सहित पिनाहट पुलिस ने पकड़ा शातिर जिला बदर युवक, भेजा जेल

अवैध तमंचा कारतूस सहित पिनाहट पुलिस ने पकड़ा शातिर जिला बदर युवक, भेजा जेल

by admin
Pinahat police caught vicious district Badar youth with illegal firearm cartridge, sent to jail

आगरा।थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली अंडरपास के नजदीक पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध तमंचा कारतूस सहित शातिर जिला बदर एक युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार गुरुवार को थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति वाहन को लेकर चेकिंग कर रहे थे।तभी मुखबिर द्वारा एक युवक पर अवैध तमंचा कारतूस होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने भदरौली रेलवे अंडर पास के नजदीक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया, जिस पर वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा।भाग रहे युवक को पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस कर्मियों द्वारा की गई तलाशी में पकड़े गए अभियुक्त से एक देसी अवैध तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम दुर्गेश पुत्र अभय सिंह निवासी गांव कढौरीपुरा थाना पिनाहट बताया। पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस थाने लेकर पहुंची, जहां पकड़े गए युवक का आपराधिक इतिहास देखा तो अभियुक्त युवक जिला आगरा प्रशासन द्वारा धारा 3(1) गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर होना पाया गया। युवक पर अन्य मुकदमें भी थाना पिनाहट में दर्ज हैं। जिस पर पुलिस ने यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम 3/10 एवं धारा 25 आर्म एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर शातिर युवक को जेल भेज दिया है।

युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह, कांस्टेबल जसपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह भी शामिल रहे।

Related Articles