आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर अपनी दबंगई को लेकर चिकित्सक सुर्खियों में है। इस बार एसएन के चिकित्सक ने मरीज के तीमारदार को नही पीटा बल्कि चिकित्सक पार्किंग देख रहे पार्किंग कर्मचारी से ही उलझ गए। चिकित्सक ने पार्किंग कर्मचारी को जमकर
मारपीट की। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
मामला थाना एमएम गेट के एससन एमरजेंसी का है। बताया जाता है कि पार्किंग कर्मचारी अनवर और चिकित्सक के बीच गाड़ी को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि चिकित्सक ने अपना आपा खो दिया और पार्किंग कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। चिकित्सक और पार्किंग कर्मचारी के बीच हुए विवाद को लेकर कोई भी बीच बचाव के लिए नही आया और चिकित्सक कर्मचारी को पीटता रहा और लोग मूक दर्शक बने रहे। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पार्किंग कर्मचारी अनवर चिकित्सक से माफी मांग रहा है लेकिन इसके बावजूद भी चिकित्सक उसे गंदी गंदी गालियां देकर उसके साथ जमकर मारपीट कर रहा है।

इस दौरान एससन में मौजूद रहने वाले सिपाही खड़े होकर पूरा तमाशा देखते रहे और सभी लोग मूकदर्शक बने रहे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति कर्मचारी को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। पार्किंग कर्मचारी अनवर ने इस बात की शिकायत एसएन मेडिकल कॉलेज के आला अधिकारियों से की है लेकिन देखना होगा कि एससन प्रशासन सिर्फ जांच कराकर दोषी चिकित्सक के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही करता है कि नहीं।