Home » पिछले 6 दिन में पांचवीं बार बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जाने आगरा शहर में क्या है रेट

पिछले 6 दिन में पांचवीं बार बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जाने आगरा शहर में क्या है रेट

by admin
Petrol-diesel prices increased for the fifth time in the last 6 days, know what is the rate in Agra city

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते कई दिनों से हो रही बढ़ोतरी जारी है। इस बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 पैसा और 55 पैसा की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई कीमतों के बाद आगरा में पेट्रोल की कीमत 99.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.58 रुपए प्रति लीटर हो गई है। पिछले छह दिन में पांचवी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है।

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 22 मार्च से बढ़ोतरी जारी है। 22 मार्च को इन कीमतों में 80 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। फिर 23 मार्च को भी 80 पैसे की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा 25 और 26 मार्च को भी ईंधन में 80 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल और डीजल के कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। कुल मिला कर छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 3.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 3.75 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है।

हालही में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं।

Related Articles