फ़िरोज़ाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड नदिया पुल के समीप उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक टेम्पो में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और टेम्पो धूं धूं कर जलने लगा। मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने में जुट गए। काफ़ी मशक्कत के बाद टेम्पो में लगी आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक टेम्पो पूरी तरह से जल गया।
घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। बताया जाता है कि गलन भरी सर्दी से बचने के लिए कुछ लोग आग जलाकर ताप रहे थे तभी पास में खड़े टेम्पो ने आग पकड़ ली। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही टेम्पो में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और टेम्पो धु धु कर जलने लगा। टेम्पो सीएनजी का था इसलिए लोग इधर उधर भागने लगे। लोगों ने बमुश्किल इस आग पर काबू पाया लेकिन टेंपो पूरा जल गया।
लोगों ने बताया था कि गलन भरी सर्दी में लोग आग जलाकर ताप रहे थे। पास में टेम्पो खड़ा था उसमें से गैस लीक हो रही थी। गैस लीकेज होने के कारण टेम्पो में आग लग गयी और यह हादसा हो गया।