आगरा। कस्बा शमसाबाद के मोहल्ला टोला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 32 वर्षीय व्यक्ति अचानक तालाब में कूद गया। तालाब की गहराई अधिक होने के चलते डूबे हुए व्यक्ति का काफ़ी देर तक कोई पता नहीं चला। बाद में जेसीबी मशीन की सहायता से 3 घंटे की मशक्कत के बाद डूबे युवक के शव को बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक शमसाबाद के मोहल्ला टोला का रहने वाला डूंगर सिंह पुत्र भगवान सिंह मजदूरी का कार्य करता है। गुरुवार शाम करीब 7:30 पर तालाब किनारे बैठा डूंगर सिंह अचानक तालाब में कूद गया। स्थानीय लोगों की मानें तो डूंगर सिंह ने जब तालाब में छलांग लगाई तो वह शराब पिए हुए था। आसपास बैठे लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल युवक के परिजनों समेत थाना शमशाबाद पुलिस को दी।
शख़्स के तालाब में कूदने की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो वही शमशाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से तालाब में डूबे व्यक्ति की तलाश तेज की। लेकिन तालाब की गहराई अधिक होने के कारण काफ़ी देर तक कोई पता नहीं चला। स्थानीय प्रशासन की मदद से जेसीबी मशीन मंगाई गई तब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब में डूबे युवक का शव बाहर निकाला गया।