मथुरा। एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रटाचार को ख़त्म करने के दावे कर रहे हैं वहीं कृष्ण की नगरी मथुरा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ऐसा ही एक मामला छाता तहसील से सामने आया है जहां पटवारी द्वारा हिस्सा फ़ाट बनाने के 300 रुपए मांगे जा रहे है।
मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि अपनी जमीन का हिस्सा बनवाने आए थे तो टेकचंद पटवारी पर पटवारी ने हिस्सा फाठ तो बना दिया मगर उसके एवज में 300 रुपए मांगे। हमने मना किया और 50 रुपए उन्हें दिए, इससे गुस्साए पटवारी ने हिस्सा का कागज फाड़ दिया और 50 रुपए की नोट को फेंक दिया, कहने लगे कि 50 रुपए में कहीं हिस्सा बनता है, भागो यहां से। पटवारी की इस घूसखोरी से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस बारे में जब संवाददाता ने पटवारी से बात करने की कोशिश की तो पटवारी वहां से चुपचाप खिसक लिए। देखना होगा कि यह मामला सामने आने के बाद उच्च अधिकारियों सवार क्या कार्यवाही की जाती है।