Home » आगरा कैंट पर यात्री स्पेशल ट्रेन का होगा ठहराव, डीआरएम ने निरीक्षण के साथ परखी व्यवस्था

आगरा कैंट पर यात्री स्पेशल ट्रेन का होगा ठहराव, डीआरएम ने निरीक्षण के साथ परखी व्यवस्था

by admin

आगरा। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के साथ साथ अब यात्री ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया है। अभी सिर्फ प्रीमियम ऐसी ट्रेनो का संचालन हो रहा है। आगरा मंडल से जो स्पेशल यात्री ट्रेन गुजरेंगी उनका आगरा कैंट स्टेशन पर भी ठहराव है। लॉकडाउन के बीच यात्री ट्रेनो के संचालन की सभी व्यवस्थाओं को लेकर डीआरएम सुशील कुमार श्रीवास्तव ने आगरा कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंट स्टेशन पर यात्रियों की चेकिंग से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की सारी व्यवस्थाओं को देखा और अधिनिस्थों को व्यवस्थाएं बनाये रखने के निर्देश दिए। इस दौरान कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी को भी सतर्क रहने के निर्देश दिये।

डीआरएम सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि श्रमिक ट्रेनों के साथ ही अब यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। आगरा में भी कुछ स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। आज कैंट स्टेशन पर यह स्पेशल ट्रेन रुकेंगी। जो यात्री यहाँ उतरेंगे और सवार होंगे सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। जो लोग कैंट स्टेशन से इन स्पेशल यात्री ट्रेन में सवार होंगे उन्हें ट्रेन आने से पहले कैंट स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग पर खड़ा होना होगा।

Related Articles