Home » चोरी के तरीके से ग्रामीणों में दहशत, एक साथ दो घरों में लाखों के आभूषण सहित नगदी चोरी

चोरी के तरीके से ग्रामीणों में दहशत, एक साथ दो घरों में लाखों के आभूषण सहित नगदी चोरी

by admin
Panic among villagers due to theft method, cash theft including jewelery worth lakhs in two houses simultaneously

Agra. एक ही रात में खंदौली थाना क्षेत्र के गांव पुरा गोवर्धन में हुई चोरी की दो घटनाओं ने ग्रामीणों को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। इन दो घटनाओं को लेकर ग्रामीण दहशत में है और चर्चाओं का दौर तेजी के साथ चल रहा है। बीती रात अज्ञात चोरों ने किसान प्रणवीर सिकरवार के साथ एक और किसान के घर को अपना निशाना बनाया। देर रात घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने पहले घर की कुंडी लगाई और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं पास के एक और किसान के घर को भी इसी तरह से निशाना बनाया। एक ही रात में लगभग 40 हजार नगदी और 7 से 8 लाख के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। सूचना पर सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और डॉग स्क्वाड टीम को भी मौके पर बुला कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

सोमवार रात को खंदौली थाना क्षेत्र के गांव पुरा गोवर्धन में अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों में घर में घुसकर पहले कमरों में सो रहे लोगों के कमरों की कुंडी लगाई और पूरे घर में आसान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश इतने शातिर थे कि घर में सभी लोगों के होने के बावजूद थोड़ी भी आवाज नहीं हुई और घर से सारी नगदी और आभूषण लेकर फरार हो गए।

पीड़ित प्रणवीर सिकरवार ने बताया कि घर में चोरी होने की जानकारी उन्हें सुबह जागने पर हुई। परिवार के सभी लोग जागे तो घर के एक कमरे के दरवाजे खुले हुए थे और अलमारी बक्से के ताले टूटे हुए थे। घर से लगभग ₹25000 नगदी और सोने चांदी के आभूषण गायब थे जिनकी कीमत लगभग ₹5 लाख होगी।

अज्ञात चोरों ने दूसरी वारदात पास के ही एक किसान के घर में अंजाम दी। चोरी करने का तरीका बिल्कुल एक जैसा था। अज्ञात चोर घर में घुसे और बाहर से कमरों की कुंडी लगाई। पीड़ित को सुबह जागने पर ही घर में चोरी होने की जानकारी हुई जब उन्होंने कमरों में सामान बिखरा हुआ देखा।

एक ही रात में दो घरों में चोरी होने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इस सूचना को पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी साथ ही डॉग स्क्वाड टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। उसके माध्यम से अज्ञात बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिए।

फिलहाल इस घटना से ग्रामीण दहशत में है तो वहीं पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि जिस तरह से अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है उससे सभी सकते में है। गनीमत यह है कि अगर थोड़ी भी आहट होती और परिवार का कोई सदस्य जाग जाता तो किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल घर के लोग सभी सुरक्षित हैं, इसको लेकर लोगों ने भगवान का आभार भी जताया है।

Related Articles