Home » दर्दनाक हादसा, 3 की मौत, अफरा तफरी

दर्दनाक हादसा, 3 की मौत, अफरा तफरी

by pawan sharma

आगरा। मंटोला थाना क्षेत्र में मंटोला थाने से चंद कदमों की दूरी पर जर्जर मकान में चल रहे निर्माण के चलते एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया।

दरअसल आपको बताते चलें कि मंटोला थाने से बिजली घर जाने वाले रोड पर थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक जर्जर मकान के पिछले हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा था और मकान के अगले हिस्से यानी छज्जे के नीचे कुछ लोग बात कर रहे थे। तेज आवाज के साथ जर्जर मकान का छज्जा गिरा।

जर्जर मकान के मलबे में कई लोग दब गए जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। आनन-फानन में इस हादसे की सूचना लोगों ने इलाकाई पुलिस को दी।

पुलिस प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे। JCB मशीन के जरिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। जिला प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। बाकी एक घायल है। जिसका इलाज आगरा के एसएन अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Leave a Comment