Home » बोकारो से रिफिलिंग के बाद लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

बोकारो से रिफिलिंग के बाद लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

by admin
Oxygen express reached Lucknow after refilling from Bokaro

देशभर में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए तीन लाख के पार पहुंच रहे हैं। वहीं कोरोना महामारी के पैर पसारते ही स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है।लेकिन ऐसे बिगड़े हुए हालातों के बीच एक राहत भरी खबर है। लखनऊ में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की खेप पहुंच चुकी है।

बता दें बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना की गई थी ,जो कि अब लखनऊ पहुंच चुकी है। इस बीच एक ऑक्सीजन कंटेनर को वाराणसी में भी उतारा गया है। यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार सुबह लखनऊ पहुंची है। मिली जानकारी के मुताबिक 20 – 20 हजार लीटर क्षमता वाले टैंकर चारबाग रेलवे स्टेशन के साइडिंग पहुंचे हैं। ऑक्सीजन की आपूर्ति के समय वहां पहले से ही आरपीएफ बल के जवान मुस्तैद रहे।

दरअसल आपको बता दें कि गुरुवार सुबह लखनऊ से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस रात के करीब 2:00 बजे 18 घंटे में बोकारो पहुंची थी। जहां रात में ही टैंकरों की अनलोडिंग कर उनको स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेल के प्लांट ले जाया गया।ऑक्सीजन टैंकर सुबह 9:00 बजे लोड होकर वापस बोकारो स्टेशन पहुंचा जबकि दूसरा 10:00 बजे और तीसरा 11:00 बजे रिफिल होने के बाद सभी टैंकर को रेल पर लादकर वहां से रवाना किया गया।ऑक्सीजन एक्सप्रेस दीन दयाल उपाध्याय नगर, पुराना नाम मुगलसराय के रास्ते वाराणसी और सुल्तानपुर होकर उतरेटिया, ट्रांसपोर्ट नगर, आलमनगर बाईपास होकर लखनऊ चारबाग पहुंची। 
 

Related Articles