Home » सरयू नदी में डूबने वाले आगरा निवासी 15 लोगों में से 6 की मौत, तीन बताए जा रहे लापता

सरयू नदी में डूबने वाले आगरा निवासी 15 लोगों में से 6 की मौत, तीन बताए जा रहे लापता

by admin
Out of 15 people of Agra resident who drowned in Saryu river, 6 died, three are said to be missing

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा होने से लोगों में दहशत व्याप्त है। दरअसल आगरा से अयोध्या गए एक परिवार के 15 सदस्य सरयू नदी के गुप्तार घाट पर नहाने के दौरान डूब गए। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। तीन अभी लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश में गोताखोर और अन्य बचाव दल‌ की टीमें सर्च अभियान चला रही हैं। बता दें 6 लोग सुरक्षित हैं जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

सरयू नदी में लोगों की तलाश के लिए रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ एसडीआरएफ पीएससी नाविक गोताखोर और सिविल पुलिस के जवान डूबे हुए लोगों की तलाश में जुटे रहे।बहरहाल गुप्तार घाट से लेकर नए घाट तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बचाव दल अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करके बाकी लापता लोगों की तलाश कर रहा है।दरअसल आगरा के सिंकदरा क्षेत्र के रहने वाले एक ही परिवार के 15 लोग शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे थे, जहां दोपहर में सभी सदस्य गुप्तार घाट में नहाने के लिए पहुंचे थे तभी अचानक परिवार की दो महिलाएं नदी के तेज बहाव के चलते डूबने की कगार पर आ गई। उसी दौरान उन्हें बचाने के लिए आसपास स्नान कर रहे परिवार के अन्य सदस्य आगे आ गए।

इस दौरान चीख-पुकार मच गई। वहीं सभी सरयू के तेज बहाव में फंस गए। जब चीखने चिल्लाने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तो तुरंत उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान परिवार के तीन सदस्य जैसे तैसे तैरकर बाहर निकल आए। जबकि तीन युवतियों को गोताखोरों और आसपास नहा रहे लोगों ने बचाया। लेकिन परिवार के 9 लोग इस दौरान बह गए। वहीं गोताखारों ने सर्च अभियान चलाया तो करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद 6 लोगों के शव बरामद हुए, जबकि 3 का अभी भी कुछ पता नहीं चल सका है। लेकिन तलाश जारी है।जब अयोध्या के गुप्तार घाट पर 15 लोगों के डूबने की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी गई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर पहुंचकर लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू कराने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles