Home » 30 नवंबर को मुशायरा-कवि सम्मेलन का आयोजन, एकता व भाईचारा को मिलेगा बढ़ावा

30 नवंबर को मुशायरा-कवि सम्मेलन का आयोजन, एकता व भाईचारा को मिलेगा बढ़ावा

by admin

आगरा। सामाजिक संस्था बज्म ए आशिकान ए अदब की ओर से कौमी एकता आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 30 नवंबर को माथुर वैश्य भवन पचकुंइया पर होगा जिसकी जानकारी गुरुवार को होटल गोवर्धन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी गयी।

मुशायरा संयोजक चाँद अकराबादी ने बताया कि मुशायरा व कवि सम्मेलन शाम आठ बजे से शुरू होगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हाजी जुल्फकार अहमद भुटृटो और वरिष्ठ पत्रकार नसीम अहमद होंगे। मुशायरा व कवि सम्मेलन के संयोजक चाँद अकराबादी ने बताया कि हर साल इस मुशायरे का आयोजन किया जाता है। इसके माध्यम से भाईचारे को बढ़ावा दिया जा रहा है।

मुशायरे के सह संयोजक मोहम्मद ताहिर और डॉ मोहम्मद ज़मीर ने बताया कि मुशायरा और कवि सम्मेलन में देश के नामचीन शायर व कवि शिरकत करेंगे। इस मुशायरे में मैकश अमरोहवी अमरोहा, अकील नौमानी बेरली, अफजल मंगलौरी उत्तराखंड, मजहर सियानवी बुलंदशहर, खुर्शीद हैदर मुजफृरनगर, जीरो बांदवी, महेंद्र अश्क फिरोजाबाद, वसीम नादिर बंदायू, अलका जैन मुंबई, शाहिद नदीम, अशोक रावत, दाऊद, इकबाल अनवर, अमान, कांची सिंघल शामिल होंगी।

आयोजकों ने शहरवासियों से कौमी एकता के प्रतीक इस मुशायरा कवि सम्मेलन में शिरकत करने की गुजारिश की है।

प्रेसवार्ता के दौरान डॉ मदन मोहन शर्मा, हाजी कदीर, मोहम्मद वसीम, मुईन बाबू, दाऊद इकबाल, मोहम्मद ईमरानआदि मौजूद रहे।

Related Articles