Home » कालसर्प व पितृदोष पूजा महानुष्ठान का आयोजन, डिप्टी सीएम ने किया पोस्टर विमोचन

कालसर्प व पितृदोष पूजा महानुष्ठान का आयोजन, डिप्टी सीएम ने किया पोस्टर विमोचन

by admin

परम पवित्र श्रावण (अधिक) मास के पावन उपलक्ष्य में आरोही संस्था द्वारा धर्म नगरी आगरा में श्री रूद्र महाभिषेक महोत्सव महानुष्ठान का दिव्य आयोजन दिनांक 3 अगस्त 2023 से 7 अगस्त 2023 तक श्री भोले बाबा मंदिर रामलीला पार्क सरस्वती विद्या मंदिर के पास कमला नगर में किया जायेगा। इस पांच दिवसीय महानुष्ठान को काशी, उज्जैन, त्रयम्बकेश्वर के वैदिक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सम्पादित किया जायेगा, साथ ही कालसर्प व पितृदोष की पूजा पद्धति से की जाएगी।

संस्था के अध्यक्ष अमित तिवारी, सचिव रवि तिवारी, अनुराग सिंह, मोहित शर्मा व मनीष द्वारा लखनऊ में उपमुख्यमंत्री आवास पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ आचार्य दैवज्ञ बृज मोहन दीक्षित, आचार्य वीरेंद्र, आचार्य मनीष, आचार्य पवन शास्त्री आदि ने महानुष्ठान के पोस्टर का विमोचन किया।

संस्था के अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि 3 अगस्त से 7 अगस्त तक होने वाले इस कार्यक्रम में रूद्र महाभिषेक नित्य प्रात:7 बजे से 11 बजे तक होगा जो प्रत्येक दिवस पर अलग अलग सामग्री द्वारा होंगे। अर्जुन की सभी पदाधिकारियों ने अपील की है कि सभी श्रद्धालु एवं आमजन बढ़-चढ़कर इस विशाल कार्यक्रम में भाग लें और पुण्य लाभ कमायें।

Related Articles

Leave a Comment