Home » बेरोजगारी मुद्दे पर विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन, रोशनी करने से लेकर ताली-थाली बजाकर जताया विरोध

बेरोजगारी मुद्दे पर विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन, रोशनी करने से लेकर ताली-थाली बजाकर जताया विरोध

by admin

आगरा। यूपी समेत देशभर में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ जमकर प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में आगरा जिले के सपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भी पीछे नजर नहीं आये। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 9 सितंबर 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करके लालटेन, मोमबत्ती और दीया जलाकर मोदी-योगी सरकार को घेरा और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।

पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने बाह विधानसभा के ब्लाक जैतपुर गांव नहाटोली में 9:00 बजे 9 मिनट का ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जबसे केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार आई है बेरोजगारी की बाढ़ आ गयी है। युवा नौकरी के अभाव में घूम रहा है और गलत कार्यो में संलिप्त हो रहा है। रोजगार देने का वायदा करने वाली सरकार अपना वायदा भूली और सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। मनोज दीक्षित ने कहा कि बन्द करो मन की बात, अब होगी युवाओं की बात, ‘मन की बात’ नहीं युवाओं को हक चाहिए, निजीकरण नहीं सरकारी उपक्रम चाहिए।

दूसरी ओर महात्मा गांधी विचार मंच प्रदेश संयोजक नदीम नूर ने भी अपनी टीम के साथ बेरोजगारी को लेकर हुए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। मंच के पदाधिकारियों ने देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिये जाने के लिए अपने घर की लाइट बंद कर ताली-थाली बजाई। नदीम ने कहा कि भाजपा सरकार का धयान तो अपनी कुर्सी बचाने पर है। इसलिए तो अपना चुनावी वायदा भूलकर अन्य मुद्दों पर ध्यान है। अगर कोई बेरोजगारी की आवाज उठाये तो मोदी जी पकौड़े बेचने की सलाह दे देते हैं। अगर किसी पढ़े लिखे युवा को पकौड़े सेकने हैं तो वो पढ़ाई कर डिग्रियां क्यों ले।

सपा पार्टी ने भी योगी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर सपाइयों ने मोमबत्ती व दिए जलाए और बेरोजगारी मुद्दे को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। सपा जिला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल के नेतृत्व में आगरा छावनी स्टेशन के बाहर हाथ में कैंडल ले युवाओं ने ‘आवाज दो सरकार हमें रोजगार दो’ के नारे लगाए। सपा के इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया था। सीओ सदर के के साथ बड़े पैमाने पर यहां पुलिस बल भी मौजूद रहा।

सपा जिला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल और जिला महासचिव शिवराम यादव का कहना था योगी सरकार बड़े-बड़े वायदे और दावे करती है लेकिन यह सरकार पूरी तरह फेल है। प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है और यह सरकार रोजगार देने की जगह लोगों से रोजगार छीनने का काम कर रही है।

इस मुहीम को बेरोजगार युवाओं और कई स्वयंसेवी संगठनों के अलावा विपक्षी पार्टीयों का भी खुला समर्थन मिला। अलग-अलग क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं ने अंधेरे में रोशनी कर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया और सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो शेयर किये।

Related Articles