Home » मदिया कटरा तिराहे पर फिर शुरू हुई वन वे ट्रैफिक व्यवस्था, जाने रूट

मदिया कटरा तिराहे पर फिर शुरू हुई वन वे ट्रैफिक व्यवस्था, जाने रूट

by admin

आगरा। आगरा में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर से क़वायद शुरू कर दी है। ख़ास तौर से मदिया कटरा पर लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए यहां वन वे ट्रैफिक लागू किया गया है। मदिया कटरा से हरीपर्वत जाने के लिए अब आपको आधा किलोमीटर घूमकर जाना होगा। फिलहाल ट्रायल के तौर पर वनवे व्यवस्था लागू की गई है। अग्रसेन प्रतिमा तिराहे पर बैरियर लगाए गए हैं।

दरअसल मदिया कटरा से हरीपर्वत की ओर जाने वाले रास्ते पर रोजाना जाम की समस्या होती है। स्कूलों की छुट्टी के समय वाहनों की लंबी लाइन लगने से लोगों को घंटों फंसना पड़ता है। मदिया कटरा, देहली गेट और हरीपर्वत तक पर वाहन जाम में फंस जाते हैं। इतना ही नहीं सड़क के दोनों ओर कई अस्पताल होने की वजह से भारी अतिक्रमण भी होता है जिससे निपटने में पुलिस नाकाम रही है। इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए कई दिन से प्लान बनाया जा रहा था।

यातायात निरीक्षक सतीश राय ने बताया कि अग्रसेन प्रतिमा तिराहे पर बैरियर लगाए गए हैं। मदिया कटरा की ओर से आने वाले वाहनों को प्रतिमा तिराहे से आरबीएस कॉलेज की ओर भेजा जाएगा। जो वाहन चालक हरीपर्वत की ओर जाना चाहेंगे, वो आरबीएस कॉलेज से बाग फरजाना की ओर मुड़ जाएंगे।

तीन जगह लगाए गए बैरियर:-
इसके बाद स्पीड कलर लैब तिराहा होते हुए हरीपर्वत चौराहे की ओर जा सकेंगे। यह व्यवस्था ट्रायल के तौर पर की गई है। 15 दिन में ट्रायल सफल रहने पर वनवे व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। इन बैरियर पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। किसी को भी वनवे का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। इस व्यवस्था से लोगों को तकरीबन आधा किलोमीटर अधिक घूमकर जाना होगा।

बताते चलें कि तीन साल पहले भी मदिया कटरा से हरीपर्वत जाने वाले मार्ग पर वनवे की व्यवस्था की थी। वाहनों को आरबीएस की ओर से निकाला गया था, मगर इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा था। लोगों को घूमकर तो जाना पड़ रहा था लेकिन जाम की समस्या जस की तस बनी थी। इस कारण व्यवस्था खत्म कर दी गई थी।

Related Articles