Home » एक ट्रैक्टर ने दूसरे ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत

एक ट्रैक्टर ने दूसरे ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत

by admin

आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र के आगरा बाह मार्ग पर गुर्जा रामजस के पास उस समय कोहराम मच गया एक ट्रैक्टर को दूसरी ओर से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई जिसमें कई लोग सवार थे। ट्रॉली पलटने से उसके नीचे कई लोग दब गए। इस हादसे के होते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। लोगों की चीखें सुनकर ग्रामीणों ने भी घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और पुलिस को सूचित करने के साथ-साथ राहत बचाव कार्य में जुट गए। इस भीषण हादसे की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ-साथ एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों का उपचार चल रहा है तो इस हादसे में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जाता है कि फतेहाबाद के गांव बन्ना में एक किसान ने नया ट्रेक्टर खरीदा था। इस नए ट्रैक्टर के पूजन के लिए तीर्थ बटेश्वर जा रहे थे जिसमें ग्रामीणों के साथ साथ ट्रैक्टर स्वामी के परिवार के लोग भी थे। पिनाहट थाना बसई अरेला के गुर्जा रामजस पर पहुँचने के दौरान ही दूसरी ओर से आ रहे आलू से भरे हुए टेक्टर ट्रॉली ने अनियंत्रित होकर इस ट्रेक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में करीब चार दर्जन लोग घायल चपेट में आ गए। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने पुलिस के साथ बचाब कार्य को अंजाम दिया और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हर।

इस घटना के बाद पीड़ित ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह सभी को धार्मिक स्थल बटेश्वर ले जा रहा था। बटेश्वर में नए ट्रैक्टर का पूजन करना था। ट्रैक्टर में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे। तभी दूसरी ओर से आए आलू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इस पूरी घटना में दो लोग मौके पर ही खत्म हो गए तो वहीं लगभग 3 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आलू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Related Articles