309
आगरा। आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने निबोहरा क्षेत्र के ठेका चौराहा से बीती शुक्रवार रात एक टोयाटा कार से 53 पेटी हरियाणा की शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर शनिवार को आबकारी निरीक्षक नीलम सिह, प्रभारी निरीक्षक निबोहरा बीआर दीक्षित मय पुलिस बल के साथ फतेहाबाद निबोहरा मार्ग पर ठेका चौराहे से एक करोला टोयटा कार को रोक लिया। कार की तलाशी ली जिससे कार में 53 पेटी लगभग 906 पौवा अंग्रेजी शराब हरियाणा की बरामद की। कार चालक सोमवीर पुत्र सत्यभान निवासी गांव गतौली जिला जींद हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इतनी भारी मात्रा में पकड़ी गई शराब कहाँ ले जाई जा रही थी पुलिस इस बारे में तलाश कर रही है।