Home » वीमेन डे के अवसर पर महिला पुलिसकर्मियों को मिला बड़ा तोहफा, हैप्पी किड्स जोन का हुआ शुभारंभ

वीमेन डे के अवसर पर महिला पुलिसकर्मियों को मिला बड़ा तोहफा, हैप्पी किड्स जोन का हुआ शुभारंभ

by admin
On the occasion of Women's Day, women policemen get a big gift, Happy Kids Zone launched

आगरा। विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिला पुलिस कर्मियों को बड़ा तोहफा मिला है। आगरा के महिला थाने में हैप्पी किड्स जोन का शुभारंभ किया गया। एडीजी की धर्मपत्नी मीनाक्षी सिंह और एसएससी की धर्मपत्नी ज्योत्सना ने फीता काटकर हैप्पी किड्स का शुभारंभ किया।

हैप्पी किड्स जोन खासकर उन महिला पुलिस कर्मी के लिए है जिनके बच्चे छोटे हैं और महिला पुलिसकर्मी उन्हें साथ लेकर अपने ड्यूटी कर रही हैं। इस कारण वह अपने छोटे बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। इससे तनाव की स्थित बन जाती थी। इन्ही सब समस्याओं को दूर करने और महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों को एक सुरक्षित और बेहतर माहौल देने के मकसद से इस परिसर को बनाया गया है।

पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए बनाए गए हैप्पी किड्स प्ले ग्रुप के रूप में बनाया गया है। जहां पर नन्हे-मुन्ने बच्चों को इस परिसर में खेल के साथ साथ शिक्षा भी दी जाएगी। बच्चों की देखरेख और उन्हें शिक्षित बनाने के लिए एक शिक्षक की तैनाती भी होगी।

उद्घाटन के समय एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे, एसपी देहात अशोक वेंकटेश्वर अन्य अधिकारियों सहित उनकी पत्नियां भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची। आगरा जिले में यह अपने आप में पहला थाना है जिसके अंदर पुलिस कर्मियों के बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ खेलने कूदने की व्यवस्था भी की गई है।

इस अवसर पर एडीजी धर्मपत्नी मीनाक्षी सिंह ने महिला दिवस पर बात करते हुए कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं है और नारी शक्ति ही सर्वोपरि है। नारी किसी से कम नहीं है नारी भी पुरुषों से कंधा मिलाकर चल रही है। एसएसपी की धर्मपत्नी ज्योत्सना का कहना कि आगरा जिले में यह पहला हैप्पी किड्स सेंटर है। इस सेंटर में महिला पुलिसकर्मियों के 5 साल तक के बच्चों के लिए है। इस सेंटर में बच्चों को शिक्षित भी बनाया जाएगा।

Related Articles