Home » भैया दूज के अगले दिन भी बसों से घर जाने के लिए रही मारामारी, रोड़वेज विभाग के इंतजामात फ़ेल

भैया दूज के अगले दिन भी बसों से घर जाने के लिए रही मारामारी, रोड़वेज विभाग के इंतजामात फ़ेल

by admin
On the next day of Bhaiya Dooj, there was a fight to go home by buses, the arrangements of the roadways department failed.

Agra. भैया दूज के पर्व मनाकर अपने घर वापस लौटने वाले लोगों की अच्छी खासी भीड़ बस स्टैंड पर देखने को मिली। लोग अपनी बसों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ काउंटर की ओर दौड़ लगा रहे थे तो वहीं काफी यात्री घंटों खड़े होकर अपनी बसों का इंतजार कर रहे थे। लोगों की अच्छी खासी भीड़ ने रोडवेज विभाग की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। इस दौरान यात्री रोडवेज अधिकारियों को कोसते हुए नजर आए।

व्यवस्थायें हुई फेल

दीपोत्सव के दौरान रोडवेज यात्रियों को बेहतर सफर व सुविधा देने के लिए रोडवेज विभाग ने कमर कसी थी और योजनाओं को भी अमली जमा पहनाया था लेकिन यह सभी योजनाएं भैया दूज के अगले दिन धरी की धरी रह गई। बस स्टैंड पर यात्रियों की इतनी भीड़ देखने को मिली कि रोडवेज विभाग की बसें कम पड़ गई। लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

दिल्ली-जयपुर रूट पर कम पड़ी बसें

ईदगाह बस स्टैंड पर उमड़ी यात्रियों की भीड़ सबसे अधिक दिल्ली और जयपुर की देखने को मिली। इन रूट पर यात्रियों की अधिक संख्या होने पर इस रूट पर बसे कम पड़ गयी। घंटो इंतजार के बाद भी यात्रियों को बसें नही मिली तो उन्होंने अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए दूसरा साधन देखना पड़ा।

बसों में सीट के लिए हुई मारामारी

ईदगाह बस स्टैंड पर जैसे ही खाली बस आती यात्री उस ओर दौड़ लगा देते थे। अपने गंतव्य तक आराम से पहुँचने के लिए लोग सीट के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आए। एक परिवार तो अपने बच्चों को खिड़की से ही बस के अंदर कर रहे थे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles