Home » चंबल सेंचुरी के मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री ने दिखाई सियासी धमक, बाइक रैली में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

चंबल सेंचुरी के मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री ने दिखाई सियासी धमक, बाइक रैली में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

by admin
On the issue of Chambal century, the former minister showed political threat, thousands of people gathered in the bike rally

आगरा। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में चंबल सेंचुरी का दायरा घटाने की मांग को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में तीन दिवसीय बाइक रैली जन जागरण यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में समर्थकों एवं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। यात्रा का गांव-गांव ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया।

आपको बता दें तहसील बाह क्षेत्र से सटी चंबल नदी सेंचुरी एरिया का घड़ियाल, मगरमच्छ, जलीय जीवों सहित वन्यजीवों के लिए संरक्षित है। चंबल सेंचुरी का अभ्यारण दायरा एरिया करीब 8 किलोमीटर है। जिसके कारण किसानों की खेती भी चंबल सेंचुरी एरिया में आती है। चंबल सेंचुरी होने के कारण किसान अपने खेतों से मिट्टी तो छोड़िए एक पेड़ का डाल भी नहीं काट सकते। बीते कई वर्षों से चंबल पट्टी के किसान ग्रामीण चंबल सेंचुरी एरिया के पाबन्दी के चलते अपनी फसलों को और अपनी जमीनों का लाभ भी नहीं ले सकते। साथ ही चंबल पट्टी के गांव में चंबल सेंचुरी होने के कारण विकास कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों की परेशानी को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा अरिदमन सिंह ने चंबल सेंचुरी एरिया में बसे गांव के हजारों ग्रामीणों के खुशहाल जीवन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मध्यप्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर चंबल सेंचुरी का दायर कम करने की मांग उठाई है। पूर्व मंत्री ने चंबल नदी सेंचुरी एरिया का दायरा मात्र एक किलोमीटर करने एवं चंबल पट्टी के ग्रामीणों जागरूक करने के लिए बाह तहसील के पिनाहट, बाह, जैतपुर ब्लॉकों में तीन दिवसीय जन जागरण यात्रा विशाल बाइक रैली आयोजन शुरू किया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में पहले दिन की जन जागरण यात्रा हजारों बाइक सवारों के साथ पिनाहट ब्लॉक के गांव तांसोड से शुरू होकर कयेडी, सुखभानपुरा, बड़ापुरा, जगपुरा, मनसुखपुरा, मेदीपुरा, पापरी नागर, पलोखरा, करकौली, मंहगोली, पडुआपुरा, विप्रावली आदि गांव में पहुंची, जहां जगह-जगह स्वागत पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत हुआ।

जन जागरण यात्रा बाइक रैली के माध्यम से पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को बताया कि चंबल सेंचुरी का दायरा मध्य प्रदेश राजस्थान की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी मात्र 1 किलोमीटर ही होना चाहिए ताकि ग्रामीणों को कोई परेशानी ना हो और चंबल पट्टी के गांव में आसानी से विकास कार्य हो सके। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण, वन विभाग और जलवायु परिवर्तन मंत्री को पत्र लिखकर भेजकर अवगत कराया दिया है। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जमकर सराहना करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास कार्य योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई।

बाइक रैली से पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दिखाई सियासी धमक

तीन दिवसीय जन जागरण बाइक रैली यात्रा में भारी संख्या में समर्थकों एवं ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपनी सियासी धमक दिखाई है। इसे देखकर विपक्षियों के कान खड़े हो गए हैं। बाह क्षेत्र से विधायक रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ समर्थकों और ग्रामीणों की भीड़ अपने आप जुड़ रही है।

जन जागरण बाइक रैली यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता संतोष गहलोत, कन्हई तोमर, मुन्ना लंबर, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर सिंह भदोरिया, ब्रजराज तोमर, देवानंद परिहार, अजय कौशिक, रामजीलाल तोमर, रामनरेश परिहार, प्रेम सिंह परिहार,करुआ पंडित, रजत परिहार, बाले परिहार, विवेक सिकरवार, राममोहन तोमर, जितेंद्र राजावत, मोनू चौहान,अजय परिहार, सौरभ परिहार, प्रमोद सिंह, वीरेंद्र भदोरिया, श्याम बिहारी भदोरिया आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles