Home » जमीन के मामले की शिकायत पर पुलिसकर्मी युवक और उसके वृद्ध पिता से दरोगा ने की मारपीट

जमीन के मामले की शिकायत पर पुलिसकर्मी युवक और उसके वृद्ध पिता से दरोगा ने की मारपीट

by admin
On the complaint of land issue, the policeman and his aged father were beaten up by the policeman.

आगरा। आगरा के एक थाने में तैनात दबंग दरोगा ने जमीन के मामले की शिकायत पर पुलिसकर्मी युवक और उसके वृद्ध पिता के साथ बेरहमी से मारपीट कर धमकी दी। एसएसपी से शिकायत।

आगरा के थाना जैतपुर के कस्बा में एक परिवार में जमीन के मामले की शिकायत पर थाने में तैनात दबंग दरोगा ने पुलिसकर्मी युवक और उसके वृद्ध पिता के साथ बेरहमी से मारपीट कर धमकी दी गई। पीड़ित पुलिसकर्मी ने एसएसपी आगरा सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई एवं न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार आत्म प्रकाश शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा निवासी कस्बा जैतपुर वर्तमान में मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस 14 बीएन में कॉन्स्टेबल पद पर ग्वालियर में तैनात है। पुलिसकर्मी युवक ने एसएसपी आगरा सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि उसकी तबीयत खराब होने पर वह छुट्टी पर फिलहाल वर्तमान में अपने घर पर जैतपुर में था।

उसके पिता के सौतेले भाई चाचा मुन्नालाल निवासी हाल निवासी दिल्ली जमीनी विवाद को लेकर घर पहुंचा और परिवार के साथ गाली गलौज की साथ ही थाने में तैनात दरोगा सौरभ सिंह मिलकर रुपए देकर सांठगांठ कर परिवार के खिलाफ झूठी शिकायत कर दी। जिस पर पुलिस उसके बुजुर्ग पिता राम प्रकाश शर्मा उम्र 79 वर्ष को पकड़कर थाने ले गई। जिसकी सूचना पर वह थाने पहुंचा। मैंने वहां जानकारी की जिस पर दबंग दरोगा सौरभ सिंह ने उसके साथ सवाल जवाब खड़े कर दिए। साथ ही अपराधियों की तरह बर्ताव करते किया। वहां मौजूद उसकी पत्नी को अभद्र व्यवहार कर भगा दिया गया।

पीड़ित पुलिसकर्मी ने एसएसपी आगरा सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई एवं न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित पुलिसकर्मी के सामने दबंग दरोगा ने बुजुर्ग पिता से गाली गलौज करते हुए मारपीट की ।जिसका पुलिसकर्मी युवक ने विरोध किया तो दरोगा ने जमकर लात धूसों से जमकर मारपीट की गई। जिससे बुजुर्ग पिता और युवक चोटिल हो गया।

दरोगा से पुलिसकर्मी ने लाख गुहार लगाई कि वह बीमार है और उसके बुजुर्ग पिता को मत पीटिए मगर वह नहीं माना। अपराधियों की तरह गोली मारकर नौकरी से बर्खास्त कराने की डरा धमका कर धमकी देते रहे। पूरा परिवार दरोगा के सामने एक गिड़गिड़ाता रहा आता रहा।

पुलिसकर्मी होने के बावजूद भी जानकारी होने पर उत्पीड़न किया गया और कोई बात को नहीं सुना गया। वही दरोगा की पिटाई से बुजुर्ग पिता का दांत टूट गया चेहरे और हाथों में भी चोट आ गई। थानाध्यक्ष ने शिकायत करने पर उन्होंने एक बुजुर्ग पिता और चाचा का शांति भंग में चालान कर दिया। वहीं थानाध्यक्ष द्वारा इस पूरे मामले को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित पुलिसकर्मी से कहा गया। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में अपने आप को तनावग्रस्त और डर सा महसूस होने की बात कहते हुए इस पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Comment