Agra. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगभग 36 घंटे के लगाए लॉक डाउन के दौरान रविवार को खुली दुकान को बंद कराने गयी पुलिस को भारी पड़ गया। दुकानदार और उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पहले दरोगा को निशाना बनाया फिर मौके पर पहुँची थाना पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में महिला उप निरीक्षक समेत तीन दारोगा और पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने दुकानदार और तीन महिलाओं समेत छह लोगों को हिरासत में ले लिया।
घटना रविवार की है। कोरोना को देखते हुए रविवार को पूरी तरह से लॉक डाउन था। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार की रात आठ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक प्रदेश सरकार ने बंदी की घोषणा की है। इस दौरान बाजारों को बंद रखने के साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि फाउंड्री नगर इलाके में आरबी डिग्री कालेज के पास पुलिस को जनरल स्टोर की दुकान खुली हुई है। इस पर चौकी प्रभारी फाउंड्री नगर विनीत राणा और दारोगा योगेश वहां पहुंचे।
पुलिस के अनुसार लॉक डाउन का हवाला देते हुए दुकानदार प्रमोद उपाध्याय से दुकान को बंद करने को कहा गया। इस पर वह दुकान के बराबर में स्थित मकान से दुकानदार के परिवार की दो महिलाएं और दो युवक बाहर निकल आए। दोनों दारोगा से विवाद करने लगे। इस बीच महिलाओ ने दारोगा का गिरेबां पकड़ लिया। हाथापाई करने लगीं। दोनों दारोगा ने विवाद बढ़ता देख थाने पर सूचना दे दी। एंटी राेमियाे स्कवाड की टीम की दारोगा नीतू, रोहित और कांस्टेबिल प्रियंका व निशा मौके पर पहुंच गई।तब तक दुकानदार के परिवार की महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में वहां जुट गए थे।
उन्होंने मौके पर पहुंची एंटी राेमियाे स्क्वाड और पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पत्थर फेंक करके पुलिसकर्मियों को वहां से भगाने का प्रयास किया। इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। पुलिसकर्मियों पर हमला होने की जानकारी होने पर थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। दुकानदार प्रमोद उपाध्याय और तीन महिलाओं समेत छह लोगों को पकड़कर थाने पर ले आई।
इस घटना में चौकी प्रभारी विनीत राणा ने बलवा, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, जानलेवा हमला, पथराव करने, सात सीएलए एक्ट और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें प्रमोद उपाध्याय, पंकज, हरि गोपाल, किरन देवी, ज्योति और वर्षा को नामजद किया है।
थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने बताया कि प्रमोद उपाध्याय, उसके बेटे पंकज, हरि गोपाल, पत्नी किरन देवी, बहू ज्योति, वर्षा को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। चौकी प्रभारी विनीत राणा, एसआई योगेश कुमार, रोहित आर्या, नीतू शर्मा सिपाही प्रियंका यादव चोटिल हुए हैं। उनका उपचार कराया गया है। एसआई नीतू शर्मा की आंख में चोट लगी है।