Home » पीएम नरेंद्र मोदी के आव्हान पर भाजपाई धार्मिक स्थलों को स्वच्छ बनाने में जुटे

पीएम नरेंद्र मोदी के आव्हान पर भाजपाई धार्मिक स्थलों को स्वच्छ बनाने में जुटे

by pawan sharma

Agra. 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वह तीर्थ स्थलों पर पहुंचकर तीर्थ स्थलों की सफाई करें और अपना श्रमदान दे। पीएम नरेंद्र मोदी की इस अपील के चलते आज रावली मंडल के भाजपा कार्यकर्ता रावली महादेव मंदिर पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रावली महादेव मंदिर के मुख्य गेट से लेकर मुख्य मंदिर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया इस कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने अपना श्रमदान कर इस धार्मिक स्थल को स्वच्छ बनाया।

आपको बताते चलें कि इस समय प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में धार्मिक माहौल बना हुआ है। इस धार्मिक माहौल में हर कोई रंगा हुआ नजर आ रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आव्हान किया की प्रभु श्री राम आ रहे हैं। अपने-अपने अपने क्षेत्र के तीर्थ स्थलों और धार्मिक स्थलों को स्वच्छ बनाएं सभी लोग एकजुट होकर श्रमदान करें जिससे यह धार्मिक स्थल स्वच्छ हो सके।

आज रावली मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर रावली महादेव मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। सभी लोगों ने अपना-अपना श्रमदान किया और रावली महादेव मंदिर को स्वच्छ बनाए। इस दौरान सभी लोगों से आव्हान किया गया कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने-अपने घरों पर प्रभु श्री राम के नाम का दीपक जलाएं और दिवाली बनाएं।

Related Articles

Leave a Comment