Home » 27 जून को 40 मिनट तक बांके बिहारी जी की पूजा करेंगे राष्ट्रपति, आम भक्तों को नहीं मिलेगा प्रवेश

27 जून को 40 मिनट तक बांके बिहारी जी की पूजा करेंगे राष्ट्रपति, आम भक्तों को नहीं मिलेगा प्रवेश

by admin
On June 27, the President will worship Banke Bihari ji for 40 minutes, common devotees will not get admission

आगरा। अगर आप 27 जून सोमवार को बांके बिहारी जी के दर्शन करने वृंदावन जा रहे हैं तो आप सुबह न जाएं। इस दिन शाम को दर्शन करें तो बेहतर होगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद #President Ram Nath Kovind 27 जून को वृदांवन आ रहे हैं। मथुरा जिला प्रशासन को उनका कार्यक्रम मिल गया है। वह लगभग ढाई घंटे तक वृंदावन में रहेंगे। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह राष्ट्रपति भवन से निकलेंगे। इसके बाद उनका एम—117 हेलीकॉप्टर सुबह 9:45 बजे वृंदावन कृष्णा कुटीर के पास बने हेलीपैड पर पहुंचेगा। इसके बाद उनका काफिला ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर के लिए रवाना होगा।

राष्ट्रपति सुबह 10:05 बजे मंदिर पहुंचेंगे। वह लगभग 40 मिनट तक वहां रहेंगे। इस दौरान श्री बांके बिहारी जी की पूजा करेंगे। जब तक वह मंदिर में रहेंगे, तब तक आम भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

कृष्णा कुटीर में हाईटी का कार्यक्रम
मंदिर में दर्शन करने के बाद वह वह 10:55 बजे कृष्णा कुटीर जाएंगे। वहां पर निराश्रित माताओं से मुलाकात करेंगे। शासन ने इसे हाईटी का नाम दिया है। दोपहर 12:15 बजे वह दिल्ली लौट जाएंगे।

राज्यपाल और सीएम आएंगे
राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ पहले से ही वहां पर होंगे। कृष्णा कुटीर के पास बने हेलीपैड पर वह दोनों मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Comment