Home » 30 जनवरी को डिप्टी सीएम केशव मौर्य आगरा में, भीमनगरी आयोजन समिति कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

30 जनवरी को डिप्टी सीएम केशव मौर्य आगरा में, भीमनगरी आयोजन समिति कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य 30 जनवरी यानी गुरुवार को आगरा आ रहे हैं। आगरा में वे चक्कीपाट, छीपीटोला पर भीमनगरी आयोजन समिति के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ उनकी बैठक का कार्यक्रम भी रखा गया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य सुबह 9:50 पर आगरा एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे।

दरअसल 25 साल पूरे होने के उपलक्ष में इस बार रजत जयंती समारोह के रूप में मना रहे भीम नगरी आयोजन के अंतर्गत छीपीटोला में कार्यालय खोला जा रहा है जिसका उद्घाटन करने के लिए डिप्टी सीएम केशव मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सुबह खेरिया मोड़ स्थित आगरा एयरपोर्ट पर आने के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य सीधे सर्किट हाउस जाएंगे, जहां जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए उनका समय आरक्षित रखा गया है। इसके बाद लगभग 10:30 बजे वे कार्यालय का उद्घाटन करने छीपीटोला पहुंच जाएंगे।

कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान केशव मौर्य लगभग 1 घंटे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। संभावित है कि भाजपा द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के अंतर्गत केशव मौर्य सभा को संबोधित भी कर सकते हैं। 1 घंटे रुकने के बाद लगभग 12:00 बजे वे आगरा से फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles