आगरा। 29 फरवरी को लोहामंडी थाना क्षेत्र के मोती कुंज निवासी मोहम्मद फिरोज पुत्र अरशद अली के मकान में हुई चोरी की घटना का थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की घटना में क्षेत्रीय पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने किया।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि 1 मार्च को लोहामंडी थाने में पीड़ित फिरोज वारिस ने मुकदमा लिखा था कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने 29 फरवरी की रात उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और नगदी के साथ साथ सोने चांदी के आभूषण ले गए।
1 मार्च को मुकदमा लिखा जाने के बाद से ही क्षेत्रीय पुलिस इस चोरी के खुलासे में जुट गई। क्षेत्रीय पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और मुखबिर की सूचना पर किदवई चौराहे से चोरी के माल के साथ दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि शातिर बदमाश शमसुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सादाबाद और समीर मोहम्मद पुत्र फरियाद निवासी नया घेर जीवनी मंडी ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शातिर बदमाशों से 2 सोने की चेन, 7 सोने की अंगूठी, 7 जोड़ी सोने के कुंडल और 4 जोड़ी चांदी की पायल के साथ-साथ ₹25 हज़ार नगद बरामद किए हैं।
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि दोनों शातिर चोरों ने चोरी का इकबाल किया है, उन्होंने बताया कि फिरोज वारसी के मकान को सूना पाकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही चोरों से चोरी किए गए माल को शत प्रतिशत बरामद कर लिया गया है।