Home » है सखी सावन आया जलधर बरसन हार

है सखी सावन आया जलधर बरसन हार

by pawan sharma

आगरा। गुरुद्वारा दशमेश दरबार, शहीद नगर विभव नगर पर सावन महीने की संग्रांद के पावन दिन पर सिखी सिदक भरोसा (जोड़ मेले) विशेष कीर्तन का आयोजन किया गया। दीवान सजे धन धन गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में गुरमत कैंप की सेवा सिखी से जोड़ने की शिक्षा दी। शिक्षको द्वारा भाई हरजिंदर सिंह आज्ञा सिंह कुलबीर कौर सरबजीत कौर के साथ सभी 40 प्रतिभागियों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रोत्साहन कर उपहार वितरण किए गए।

भाई सतनाम सिंह अंबाला वालो द्वारा शब्द-गुरबाणी कीर्तन की अमृत वर्षा की गयी। है सखी सावन आया जलधर बरसन हार,, पियुह पियुह बबीहा करे जलनिद प्रेम प्यार,, हर अमृत बूंद सुहावणी मिल साधु पीवणहार,,,, द्वारा संगत को निहाल किया। बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों की गूंज से गुरुद्वारा साहिब गुंजायमान हो उठा। गुरुद्वारा साहिब के सेवादार भाई हरजिंदर सिंह भाई हरपाल सिंह मेहर ज्ञानी मंशा सिंह भाई साहिब सिंह कृपाल सिंह सन्नी सिंह सतनाम सिंह का प्रबंधक कमेटी द्वारा विशेष सम्मान किया गया। ज्ञानी जी द्वारा गुरु की अरदास हुकुमनामा लिया।

गुरु महाराज जी की सवारी को निज स्थान सचखंड पहुंचाकर सभी धर्म प्रेमियों ने गुरु का अटूट लंगर पाकर गुरु का शुकराना किया। प्रधान हरपाल सिंह द्वारा आए सभी संगतो का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

मुख्य रूप से प्रधान हरपाल सिंह, राजू सलूजा, इंद्रजीत सिंह वाधवा, मलकीत सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, हरभजन सिंह, सुरेंद्र सिंह लवली, गुरिंदर सिंह ओबेरॉय, हरजिंदर सिंह, हरजीत सिंह भसीन, सुरेंद्र सिंह लाडी, प्रमोद अरोड़ा, संजय सेठ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment