Home » अधिकारियों ने किराना-मेडिकल स्टोर स्वामियों के साथ ली बैठक, होगी सिर्फ़ होम डिलीवरी

अधिकारियों ने किराना-मेडिकल स्टोर स्वामियों के साथ ली बैठक, होगी सिर्फ़ होम डिलीवरी

by admin

आगरा। संपूर्ण लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए फतेहाबाद थाने में एसडीएम एम. अरुनमोली, क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने फतेहाबाद के सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों और किराना स्टोर के स्वामियों से अलग-अलग बैठक लेकर उन्हें होम डिलीवरी करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने कहा कि मेडिकल स्टोर के लोग होम डिलीवरी नहीं करते हैं, पास बनवा कर अपनी अपनी दुकान खोल कर बैठ जाते हैं और लोगों की भीड़ लगाए रखते हैं। जिससे सोशलडिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है। लोग अनावश्यक रूप से दवाई की पर्ची लेकर बाजारों में घूमते हुए देखे जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक तथा शाम को 7:00 से 8:00 तक मेडिकल स्टोर की दुकान में खुलेंगे और होम डिलीवरी करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि आपात स्थिति में ही दुकान से दवा दी जाएगी अन्यथा सभी मेडिकल स्टोर स्वामी घर-घर जाकर दवा का वितरण करेंगे। ऐसा न करने वाले मेडिकल स्टोर स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इसी तरह का निर्देश उन्होंने किराना कमेटी के लोगों को दिया और उन्हें होम डिलीवरी अधिक से अधिक करने की अपील की।

इस दौरान इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार, मंडी सचिव ओमवीर सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles