Home » प्रधान के ख़िलाफ़ मिली शिकायत पर अधिकारियों ने बुलाई खुली बैठक, जांच से संतुष्ट नहीं शिकायतकर्ता

प्रधान के ख़िलाफ़ मिली शिकायत पर अधिकारियों ने बुलाई खुली बैठक, जांच से संतुष्ट नहीं शिकायतकर्ता

by admin

फतेहाबाद। फतेहाबाद ब्लॉक के गांव पैतीखेड़ा में ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत पर शुक्रवार को जिला स्तरीय टीम गांव में जांच करने के लिए पहुंची। इसके साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डौकी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। गांव के प्राथमिक विद्यालय में अधिकारियों ने खुली बैठक में शिकायतकर्ता वीरेंद्र की शिकायतों की जांच शुरू की। इस दौरान जांच टीम में मौजूद डीसी मनरेगा अमरेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत पंकज कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

उन्होंने गांव में हैण्डपम्प रीबोर और खरंजा निर्माण सहित तमाम जानकारियां एकत्रित कीं और मौके पर जाकर भी देखा। आवास के नाम पर पैसे लिए जाने की शिकायत पर कोई भी शिकायतकर्ता सामने नहीं आया।

बता दें कि ग्राम पैंतीखेड़ा निवासी वीरेंद्र कुशवाह नामक व्यक्ति ने जिलाधिकारी आगरा से शिकायत की थी कि पैंतीखेड़ा में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों में अनियमितताऐं बरती गयीं हैं। इस दौरान डीसी मनरेगा ने कहा कि यदि गांव में सरकारी हैण्डपम्प में सबमर्सिबल डाली गयी है तो उसे तत्काल निकाल लिया जाए अन्यथा उसके खिलाफ एफआईआर करायी जाएगी।

शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुशवाह ने कहा कि वह अधिकारियों की जांच से संतुष्ट नहीं है इसकी दोबारा शिकायत करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment