Home » बाढ़ प्रभावित गाँव में भेजी जा रही है राहत सामग्री, दूसरी ख़ेप पहुंचाई

बाढ़ प्रभावित गाँव में भेजी जा रही है राहत सामग्री, दूसरी ख़ेप पहुंचाई

by admin

फतेहाबाद। चंबल में उफान से पिनाहट और बाह क्षेत्र में आयी बाढ़ के बाद हजारों की संख्या में लोगों को खाद्यान्न का संकट पैदा हो गया। इसके लिए फतेहाबाद पूर्ति निरीक्षक ‌कार्यालय से एसडीएम अब्दुल बासिद के निर्देश पर खाद्य सामग्री की दूसरी खेप पूर्ति निरीक्षक रमाकांत सिंह के नेतृत्व में भेजी गयी।

पिनाहट क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में इस राहत सामग्री का वितरण किया। फतेहाबाद से ट्रक में भेजी गयी राहत सामग्री में 20 पैकेट आलू, 25 क्विंटल आटा, 25 क्विंटल चावल, 3 क्विंटल चीनी, 5 पैकेट नमक, मोमबत्ती तथा ‌माचिस आदि सामग्री भेजी गयी है। इस दौरान किरावली के पूर्ति निरीक्षक श्यामबाबू भी मौजूद रहे। सभी सामग्री का वितरण ‌करा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment