आगरा। सिटी बस इंतजार के लिए बस स्टॉप पर खड़े रह कर इंतजार करना अब पुराने समय की बात हो चली है। अरबन मास ट्रांजिट कंपनी लिमिटेड ने आगरा- मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के साथ मिलकर एक एप “चलो” तैयार किया है। जिसकी लॉन्चिंग गुरुवार को मंडलायुक्त अनिल कुमार ने की। इस एप माध्यम से आगरा और मथुरा की सभी सिटी बस का ब्यौरा देखा जा सकेगा। यानी सिटी बस के इंतजार के लिए खड़े होने के बजाय सीधे सिटी बस की लोकेशन का आसानी से पता लगाया जा सकेगा और यह बस कितनी देर में आएगी इसकी भी पूरी जानकारी मिल सकेगी।
मंडलायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि इस ऐप में आगरा मंडल कि आगरा व मथुरा की सभी सिटी बसों का ब्यौरा एप पर रहेगा और हर सिटी बस की लोकेशन व किराए, स्टॉप की जानकारी मिलती रहेगी। आगरा मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि आगरा की 170 और मथुरा की साठ सिटी बसों को इसमें शामिल किया गया है। सभी बस में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। जिसके माध्यम से बस की सही लोकेशन पर मिलती रहेगी और लोगों को बेवजह इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
फिलहाल यह सुविधा आगरा मथुरा के अलावा प्रदेश की चार जनपदों में दी जा रही है। इसके इस्तेमाल से न केवल सिटी बसों के लाइव पोजीशन मैप पर चैक करने में सहायता मिलती है बल्कि एक ही रास्ते पर किस बस से यात्रा करना सुलभ है। यह विकल्प भी मिलते हैं तो वही सबसे नजदीक बस स्टॉप कहां पर है इसके बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी।