Home » अब यूपी के इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने जा रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

अब यूपी के इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने जा रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

by admin

Lucknow. उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में वाराणसी रेल खंड पर प्रतापगढ़ और बादशाहपुर के बीच स्थित दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम अब जल्द ही बदलने वाला है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह ठान लिया गया है कि दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रहेगा। जी हां दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम अब ‘माँ बाराही देवी धाम’ कर दिया जाएगा। आपको इस विषय में एक खास बात और बता देते हैं कि केंद्र सरकार ने रेलवे स्टेशन का नाम बदलने पर अपनी सहमति भी दे दी है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नाम परिवर्तन को हरी झंडी दिखा दी है।

फिलहाल अब इंतजार है नाम परिवर्तन के संबंध में अधिसूचना जारी कर देने का। अधिसूचना जारी होने के बाद ही पूर्ण रूप से रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर के माध्यम से गुरुवार को यह जानकारी साझा की।

Now CM Yogi Adityanath is going to change the name of Dandupur railway station of UP, Maa Barahi Devi

बता दें कि प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन दांदूपुर का नाम बदलने को लेकर मांग लंबे समय से चल रही थी। वहीं जन आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए स्थानीय धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों को विशिष्ट पहचान देने के संकल्पों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका नाम ‘माँ बाराही देवी धाम’ करने का फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक दांदूपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस और पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का ठहराव होता है। यहां दिल्ली से वाराणसी आने जाने वाली काशी विश्वनाथ ट्रेन, रायबरेली-जौनपुर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी और पीवी ट्रेन इत्यादि का ठहराव भी होता है। स्टेशन से करीब छह किलोमीटर की दूरी पर सरामपुर गांव में ऊंचे टीले पर मां बाराही देवी का मंदिर विराजमान है। काफी संख्या में लोग यहां मां बाराही देवी के दर्शन के लिए आते हैं। वहीं लोगों के आगमन को देखते हुए यहां के स्थानीय लोग यहां मेला आदि का आयोजन भी करते हैं।

Related Articles