Firozabaad: फिरोजाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कुख्यात और ढाई हजार का इनामी शातिर अपराधी जाबिर नाई पुत्र महबूब खां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस शातिर अपराधी से लगभग 500 ग्राम हेरोइन और 5 किलो गांजा और ₹50000 नगद बरामद किया है। 500 ग्राम हेरोइन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने शातिर अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक फ़िरोज़ाबाद अजय कुमार ने किया।
पुलिस अधीक्षक फ़िरोज़ाबाद अजय कुमार ने बताया कि काफी समय से फिरोजाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में नशीला व मादक पदार्थ बिकने की सूचना मिल रही थी इस सूचना पर कार्यवाही की गई तो कुख्यात अपराधी जाबिर नाई का नाम सामने आया। बीती रात मुखबिर खास से पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात शातिर अपराधी जाबिर नाई रैहना की पुलिया की तरफ आ रहा है जिसके पास बड़ी मात्रा हेरोइन और गांजा है। मुखबिर खास की सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी की गई और शातिर अपराधी जाबिर नाई को गिरफ्तार कर लिया गया उसकी जमा तलाशी ली गई तो उसके पास से जो पिट्ठू बैग मिला, उसमें भारी मात्रा में हेरोइन और गांजा मिला।
ढाई करोड़ की हेरोइन हुई बरामद:-
शातिर अपराधी जाबिर नाई के बैग से तकरीबन 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन ढाई करोड़ है तो वही 5 किलो गांजा भी बरामद किया गया।
जाबिर नाई पर 20 से अधिक मुकदमे दर्ज:-
पुलिस के मुताबिक लगभग तीन दशक पहले जाबिर नाई अपराध की दुनिया में कदम रखा था और 1999 में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 1999 से लेकर अब तक इस कुख्यात अपराधी के ख़िलाफ़ विभिन्न थानों में लगभग 20 से अधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। थाना रसूलपुर के इस हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ जुआ, मारपीट, हत्या गुंडा एक्ट सहित गंभीर धाराओं में विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
सफेद पोश लोगों का है इसे संरक्षण:-
पुलिस के मुताबिक इस शातिर व कुख्यात अपराधी को सफेद पोश और कुछ पुलिस कर्मियों का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते इस पर आसानी से कार्यवाही नहीं होती थी और होती थी तो जेल से छूट जाता था। ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं जिन पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
गिरोह के सदस्यों के नाम आई सामने:-
मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जाबिर नाई अकेला नहीं था बल्कि एक पूरा गिरोह काम कर रहा है अभी तक 14 लोगों के इस ग्रुप में शामिल होने की बात सामने आई है जिन की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
युवा पीढ़ी को कर रहा था बर्बाद:-
जाबिर नाई का फ़िरोज़ाबाद के रामगढ़ रसूलपुर उत्तर बाद दक्षिण थाना क्षेत्रों में इसका बड़ा नेटवर्क है । इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जहां जहां यह गांजा व हेरोइन बेचता था उन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक फ़िरोज़ाबाद अजय कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों को बेचे जाने की काफी समय से शिकायतें मिल रही थी इस पर कार्रवाई की गई और शातिर अपराधी जाबिर नाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जाबिर नाई एक गिरोह के साथ मिलकर काम करता है इस पूरे गिरोह को खत्म करने का काम किया जा रहा है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8