Home » ग्लेशियर ढहने से हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का टूटा बांध, भारी तबाही, अलर्ट जारी

ग्लेशियर ढहने से हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का टूटा बांध, भारी तबाही, अलर्ट जारी

by admin
Dam of hydro power project due to glacier collapse, heavy destruction, alert issued

Chamoli:- उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिकेश और धौली गंगा पर बन रहे हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है जिसके चलते गंगा और उसकी सहायक नदियों में पानी का प्रभाव तेजी के साथ बढ़ गया है। बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इस घटना को लेकर ऋषिकेश हरिद्वार सहित उत्तर प्रदेश में भी गंगा के किनारे जो इलाके हैं उन में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत निगाह बनाए हुए हैं और आपदा प्रबंधन टीम पहुंच गई है तो जिला व स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट मोड़ पर है। बताया जाता है कि डेम पर ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा था जिससे डैम का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बांध के टूटने और गंगा के साथ व सहायक नदियों में तेज प्रवाह के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं।

Dam of hydro power project due to glacier collapse, heavy destruction, alert issued

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक लॉन्च के बाद चमोली जिले के अंतर्गत ऋषि गंगा नदी पर रैणी गांवके निर्माणाधीन 24 मेगावाट के हाइड्रो प्रोजेक्ट का बैराज टूट गया और उसके बाद मलबे और पानी का तेज बहाव धौलीगंगा की ओर बढ़ा। नतीजा रैली से करीब 10 किलोमीटर दूर तपोवन में धौलीगंगा नदी पर निर्माणाधीन 520 मेगावाट की विद्युत परियोजना का भी बांध टूट गया और इससे हालात और ज्यादा बिगड़ गए दोनों प्रोजेक्ट पर काम करें बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। घटना के बाद से कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं।

इस घटना के बाद चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ने से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है पुलिस व एनडीआरएफ की टीम नदी किनारे की बस्तियों को लाउडस्पीकर से अलर्ट करने के साथ-साथ उन्हें खाली कराने में जुट गई हैं।

Dam of hydro power project due to glacier collapse, heavy destruction, alert issued

इस घटना को देखते हुए ऋषिकेश कोडियाला ईकोटूरिज्म जॉन में जल पुलिस और एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया है। जल पुलिस के साथ-साथ आपदा प्रबंधन दल राफ्टिंग स्थलों पर पहुंच गया है और राफ्टिंग बंद करा दी गई है।

इस पूरे मामले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत निगाह बनाए हुए हैं उन्होंने जिला प्रशासन पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने के निर्देश जारी कर दिए हैं और लोगों से भी किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles