Home » लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग, नोएडा का परिवार था सवार

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग, नोएडा का परिवार था सवार

by admin
Noida's family was on board after car caught fire after hitting divider on Lucknow Expressway

Agra. शनिवार सुबह लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार अचानक से आग का गोला बन गयी। कार में सवार लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने भयानक रूप ले लिया और देखते ही देखते ही कार धू-धू कर जलना शुरू हो गई। कार सवार लोगों ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ मिनट में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। कार में लगी आग की लपटें कई मीटर तक उठ रहीं थीं। घटना की जानकारी पुलिस और फायर विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और जलती कार पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी।

घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र की है। नोएडा सेक्टर 83 निवासी असिथ नाथ पुत्र प्रशांतो नाथ अपनी पत्नी श्वेता नाथ व बेटे प्रशांत नाथ के साथ हुंडई एक्सेन्ट कार से भदोही में अपनी बहन के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। शनिवार सुबह छह बजे नसीरपुर के टोल के समीप आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गाड़ी चला रहे असिथ नाथ को नींद आ गई, जिससे गाड़ी असन्तुलित होकर डिवाइडर से टकराती हुई दूसरी साइड में जा पहुंची। इतने में गाड़ी की डीजल की टंकी फट गई और गाड़ी में आग लगना शुरू हो गई।

आग की लपटें देख कार सवार तीनों ने किसी तरह से गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार में आग की लपटें उठने लगीं जिससे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वाहनों के पहिये थम गए और गाडियों की लंबी कतार लग गई। आग देखकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना नसीरपुर पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया। उसके बाद ही एक्‍सप्रेस वे पर यातायात सुचारू कराया जा सका।

इस घटना के बाद से कार सवार परिवार पूरी तरह से दहशत में है और घटना की जानकारी अपने परिजनों को भी दी।

Related Articles